शादी से पहले गायब हुआ लड़का, हाथ में फोटो पकड़े रोती मां की नहीं देखी जा रही हालत

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 10:54 AM (IST)

पटियाला: पंजाब के पटियाला जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां 28 साल का एक युवक अपनी शादी से कुछ दिन पहले गुरु नानक नगर स्थित अपने घर से लापता हो गया है। युवक की पहचान गुरसिमरन सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 28 साल है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है, जबकि उसकी बहन की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी है।

गुरसिमरन की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पिछले साल 17 अप्रैल को सगाई हुई थी और इस साल 8 फरवरी को शादी होनी है। इसी बीच 31 दिसंबर को नये साल के मौके पर वह काम पर गया और 4 दिन बाद भी घर नहीं लौटा। अपने बेटे की तस्वीर हाथ में लेकर उसकी मां रो रही है और उसे आवाजें लगा रही है। अपने बेटे को देखने के लिए तरस रही मां की ये हालत देखी नहीं जाती। फिलहाल मां की देखभाल उनके रिश्तेदार कर रहे हैं, लेकिन इस मां को सब्र तभी होगा जब उसका बेटा उसकी आंखों के सामने आएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News