पिता के साथ हरियाणा गए बेटे के साथ घटी अनहोनी, छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:53 PM (IST)

बटाला (साहिल): पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव लालेनांगल निवासी 16 वर्षीय गुरशान सिंह की हरियाणा के झज्जर जिले की एनसीआर नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता परमजीत सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे को अन्य मजदूरों के साथ भूसा बनाने के काम के लिए हरियाणा के बड़ाली गांव ले गया था। वहां गुरशान पास के गांव झज्जर की नहर में नहाने गया, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। कुछ समय बाद परमजीत को सूचना मिली और प्रशासन की मदद से बेटे का शव बरामद किया गया। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुरशान की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को शव गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां हर आंख नम थी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News