इटली के बाद फ्रांस में भी ढडरियां वाले का बायकॉट

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:00 AM (IST)

अमृतसर(ममता): विवादित सिख प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियां वाले के प्रचार को लेकर उसके खिलाफ विदेशों में रोष फैलता जा रहा है। इंगलैंड, इटली के उपरांत फ्रांस के समूह गुरुद्वारा साहिबान की प्रबंधक कमेटियों ने भी ढडरियां वाले और उसके नजदीकी हरिन्द्र सिंह निरवैर खालसा जत्था यू.के. प्रति फ्रांस के गुरुघरों में प्रचार करने पर पाबंदी का ऐलान किया है। 

प्रो. सरचांद सिंह ने बताया कि बायकॉट का फैसला गुरुद्वारा सिंह सभा बौबीनी फ्रांस में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों की एक सभा दौरान लिया गया। पास किए गए प्रस्ताव के अनुसार उक्त दोनों प्रचारकों पर तब तक बंदिश लागू रहेगी जब तक यह अपने विवादित कथनों के प्रति श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपना पक्ष नहीं रखते और दोष मुक्त नहीं हो जाते। 

मीटिंग के दौरान गुरुद्वारा बौबीनी के अलावा गुरुद्वारा बाबा मक्खन शाह लुबाना, गुरुद्वारा संत बाबा प्रेम सिंह जी, गुरुद्वारा सचखंड श्री गुरु तेग बहादुर जी और भक्त रविदास जी टैंपल के प्रशासनिक सदस्यों सुखदेव सिंह, रघबीर सिंह, परमजीत सिंह, प्रीतम सिंह, शमशेर सिंह ला बुरजे, करनैल सिंह ला कोरनिव, गुरमीत सिंह बौंदी गुरुघर, मंगत सिंह बौंदी गुरुघर और बलबीर सिंह बौंदी गुरुघर आदि मौजूद थे। 

swetha