पंजाब कांग्रेस की हार पर मंथन, इस वजह से हुआ पार्टी को नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 02:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्विनी कुमार): पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पंजाब कांग्रेस मंथन की मुद्रा में आ गई है। चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में दिनभर महामंथन का दौर चलता रहा। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कई नेताओं के साथ वन-टू-वन बैठक कर हार के कारणों को जानने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : राहगीरों के लिए अहम खबर, CM शपथ ग्रहण समारोह को लेकर डायवर्ट होंगे यह रूट

उधर, बैठक में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ज्यादातर नेताओं का कहना था कि इस करारी शिकस्त की बड़ी वजह नेताओं की बेवजह बयानबाजी रही है। पूरे चुनाव के दौरान कई ऐसे मौके आए, जब गलत बयानबाजी ने रातों-रात चुनाव की दिशा बदल दी। नेताओं का यह भी कहना था कि पंजाब कांग्रेस का क्लेश भी हार का बड़ा कारण रहा है। कभी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तो कभी नवजोत सिंह सिद्धू के सुर में सुर मिलाते नेता साफ तौर पर गुटों में बंटे दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें : CM पद की शपथ से पहले भगवंत मान को सात समुंद्र पार से मिला एक बड़ा तोहफा

विधायक परगट सिंह ने संयम की बात को तवज्जो देते हुए कहा कि पार्टी में अब नेताओं को एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने की बजाय सबक लेना चाहिए और आगे की रणनीति बनानी चाहिए। परगट सिंह ने कहा कि हमने अपने जीवन में बहुत हार-जीत देखी हैं। ओलंपिक से लेकर राजनीति तक हार और जीत का सिलसिला देखा है। पंजाब में कांग्रेस ने गलतियां की हैं। इससे सबक लेना चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News