कैप्टन सरकार का सख्त फरमान, अब कोरोना के नियम तोड़े तो होगा भारी जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना के साथ जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे जा रहे चालानों में भारी विस्तार कर दिया है। पहला मास्क न पहनने वालों को 200 रुपए चालान किया जाता था जबकि अब यह चालान बढ़ा कर 500 रुपए कर दिया गया है। इसके इलावा क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले को अब 2000 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। यहां ही बस नहीं यदि कोई जनतक जगह पर थूकता है तो उसे 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा जो पहले केवल 100 देना पड़ता था। 

इसके इलावा जो लोग बस में सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करेंगे उनको 3000 रुपए का मोटा जुर्माना देना पड़ेगा और जो लोग कार में सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करेंगे उनको 2000 रुपए जबकि ऑटो रिक्शा और टू-वील्हर पर नियमों की उल्लंघना करने वाले को 500 रुपए जुर्माना अदा करना पड़ेगा। 

Vaneet