Breaking: हरकतों से बाज नहीं आ रहा Pakistan, बार्डर एरिया से फिर Drone व Heroin जब्त

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 02:59 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसके चलते बॉर्डर इलाके में ड्रोन बरामद होने का सिलसिला जारी है। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों में गिरे पाकिस्तानी ड्रोन और 337 ग्राम हेरोइन को पुलिस और बीएसएफ ने बरामद किया। इस संबंध में वल्टोहा थाने में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कल शाम वल्टोहा थाने की पुलिस और बीएसएफ के जवान भारत पाकिस्तान तस्करी गतिविधियों पर गश्त कर रहे थे और बुरे तत्वों की तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक पाकिस्तानी ड्रोन खेतों में गिरा है इसी बीच संयुक्त तलाशी अभियान चलाते हुए कालिया गांव निवासी धर्मिंदर सिंह पुत्र गुरविंदर सिंह के खेत में एक चीनी ड्रोन बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गांव सकतरा में महावीर सिंह पुत्र निंदा सिंह के खेत में गिरा एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें से 337 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन पाकिस्तान से आया है और वल्टोहा थाने में अज्ञात तस्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News