Breaking : राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 03:38 PM (IST)
पंजाब डेस्क : राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय रेल मंत्री रवनीत बिट्टू आज राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। बताया जा रहा है कि रवनीत बिट्टू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। राज्यसभा के उप चुनावों में बीजेपी द्वारा 12 उम्मीदवार उतारे गए जिनके खिलाफ विपक्ष ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा। आज 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारिख थी और विपक्ष पार्टी द्वारा कोई उम्मीदवार नहीं उतारने पर अब राजस्थान में वोटिंग नहीं होगी और रवनीत बिट्टू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। इसी तरह किरण चौधरी को हरियाणा से राज्यसभा सदस्य चुनी गई और तेलांगना से अभिषेक मनु सिंघनी राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं।
आपको बता दें कि बिट्टू पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं। लुधियाना से विधायक रहे रवनीत बिट्टू कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़े जिसमें वह राजा वड़िंग से हार गए। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा उन्हें रेल मंत्री बनाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here