Breaking: फर्नीचर मार्केट में लगी भयानक आग, जान बचाकर भागे लोग

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 03:16 PM (IST)

मोहाली : जीरकपूर स्थित बलटाना की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। इस दौरान आग की लपटे दूर-दूर तक उठती हुई नजर आई, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesari

इस दौरान आग लगने के बाद काले धुएं का तेज गुबार भी आसमान की तरफ बढ़ते देखे गए। तेजी से बढ़ रही आग को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मार्केट में  फर्नीचर को पेंट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल के कारण आग ने ज्यादा भयानक रूप ले लिया है। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 

PunjabKesari

जीरकपुर स्थित बलटाना फर्नीचर मार्केट में फर्नीचर की दुकानों के साथ कबाड़ की कुछ दुकानें भी हैं। साथ ही आसपास रिहायशी इलाका है। फिलहाल आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन घटना में माली नुकसान काफी हुआ है।

PunjabKesariPunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News