Breaking : हमले के बाद एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष धामी का बयान, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 05:39 PM (IST)

चंडीगढ़ : अपने ऊपर हुए हमले के बाद एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह धामी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले की निंदा की है। धामी ने कहा है कि सिख कौम के मुद्दों को लेकर आपस में उलझना ठीक नहीं। धामी ने कहा कि अगर समारोह में बुलाकर ऐसे ही जलील करना है तो किस चीज का समर्थन किया जाएगा। धामी ने कहा कि सिख कौम के मुद्दों को लेकर अगर समारोह में बुलाया जाता है तो उन्हें सत्कार दें। हम नहीं चाहते कि सिखों की आपस में कोई लड़ाई हो। 

वहीं धामी ने पंजाब सरकार पर भी हमला बोला है। धामी ने कहा कि मोहाली-चंडीगढ़ बार्डर पर यह मोर्चा लगा था और सरकार मूकदर्शक बनी रही। सिखों के बीच फूट डालने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही सिखों के इकट्ठे होने की बात चलती है तो इसमें फूट डालने की कोशिश की जाती है। धामी ने कहा कि हम ऐसे हरकतों से डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि सिख कौम के मुद्दों पर उन्होंने पहले भी साथ दिया है और आगे भी देंगे।

बता दें कि धामी आज मोहाली-चंडीगढ़ बार्डर पर चल रहे 'कौमी इंसाफ मोर्चा' में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। धामी के वहां पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध किया और उनकी गाड़ी पर हमला किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Content Writer

Subhash Kapoor