Breaking : हरियाणा के इस इलाके में फिर दिखा अमृतपाल, एक और CCTV आई सामने
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 12:02 AM (IST)

चंडीगढ़ : अमृतपाल को लेकर एक के बाद एक नई सी.सी.टी.वी. फुटेज व तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं अब अमृतपाल को लेकर एक और नई सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है, जोकि हरियाणा के कुरुक्षत्र बस अड्डे की है, जिसमें अमृतपाल व उसका साथी पप्पलप्रीत छतरी लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 20 मार्च की है, जब पप्पलप्रीत व अमृतपाल कुरुक्षेत्र बस अड्डे में गए। वहीं पुलिस द्वारा अमृतपाल के यू.पी. या उत्तराखंड में जाने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिसके चलते उत्तराखंड के सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं।