Breaking : पंजाब कांग्रेस में बड़ी हलचल, दिल्ली पहुंचे Congress MP

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 01:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पंजाब कांग्रेस में बड़ी हलचल देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब से कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं। इन सांसदों ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें : पुलिस व BSF जवान Alert, सरहदी क्षेत्र में तड़कसार चलाया बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, सांसद मनीष तिवारी, मोहम्मद सादिक, जसबीर सिंह डिंपा, गुरजीत सिंह औजला और डॉ. अमर सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, इन सांसदों ने अपील की है कि पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाए। उनका कहना है कि उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने के कारण पार्टी चुनाव प्रचार में भी देरी कर रही है।

यह भी पढ़ें : Breaking: पंजाब में फिर Gas चढ़ने से बड़ा हादसा, मच गई अफरा-तफरी

यहां बता दें कि आज दिल्ली पहुंचे ज्यादातर नेताओं के कुछ दिन पहले तक बीजेपी में शामिल होने की भी चर्चा थी। पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सांसद रवनीत बिट्टू और परनीत कौर पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 9 और बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kamini