Breaking: पंजाब पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, जवाबी Firing में एक घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 05:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जीरकपुर में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। यह एरिया बलटाना की बैक साइड पर है। जहां पर लगातार तलाश किए जा रहे बदमाश छिपे बैठे हुए थे। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई। सूचना मिलने पर पुलिस जब जंगल एरिया में बदमाशों के ठिकानों पर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। इस बीच जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पांव में गोली लग गई, जिसे तुरन्त अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। इस दौरान काबू किए गए बदमाश से पुलिस द्वारा अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा 2-3 अन्य बदमाशों की तलाश लगातार जारी है। इस एरिया में पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है। 

इस मुठभेड़़ दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही वह कई सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि 2 दिन पहले बलटाना में फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को ट्रेस कर रही थी। आज सूचना मिलने पर पुलिस इनके ठिकाने पर पहुंचे, जहां पर बदमाश छिपे हुए बैठे थे।

आपको बता दें 2 दिन पहले चंडीगढ़ के साथ लगते बलटाना में युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। इस दौरान 8-10 हमलावरों ने कई राउंड फायर किए। हमलावर कबाड़ी की दुकान में बैठे नौजवान पर फायरिंग करने आए थे। इस दौरान 3 लोगों के घायल हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उक्त बदमाशों की तलाश कर रही थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini