Breaking News: पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 01:56 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब के स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कल से राज्य भर के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह फैसला लिया है। हीट वेव के चलते समर वेकेशन का ऐलान किया है। वहीं इन छुट्टियों दौरान अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी हुए हैं। समर वेकेशन छुट्टियों दौरान विभाग के टीचिंग/नॉन-टीचिंग काडर के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी चुनाव ड्यूटी व चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं में लगी ड्यूटी निभाना यकीनी बनाएंगे। 

वहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि सरकार ने पहले बढ़ती हीट वेव के चलते स्कूलों का समय बदला था जिसके चलते आज से स्कूल सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर 12 बजे तक खोलने का फैसला लिया था लेकिन पंजाब में गर्मी का प्रकोप बढ़ते हुए समर वोकेशन छुट्टियां का ऐलान किया गया है। पंजाब में  तापमान 45 डिग्री से पार हो रहा है। 

 Displaying 11.jpg

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News