Breaking : मजदूर की मौत पर जाखड़ का बड़ा इल्जाम, सी.एम. मान पर बोला हमला
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 04:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ का बड़ा इल्जाम सामने आया है। दरअसल जाखड़ ने एक मजदूर की मौत पर पंजाब सरकार को घेरा है। गांव गिद्दड़पिंडी में हुई मजदूर की मौत पर जाखड़ ने सी.एम. भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला है। जाखड़ का कहना है कि सी.एम. के दौरे के चलते रोड ब्लाक होने पर उक्त मजदूर की मौत हुई है। उनका कहना है कि रोड ब्लाक होने पर युवक को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिस कारण उसकी जान गई है। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा सी.एम. दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उक्त मजदूर की मौत का कौन जिम्मेदार है। जाखड़ का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो गांव वालों ने बताया कि रास्ता ब्लाक होने के चलते उन्हें अस्पताल नहीं जाने दिया गया, जिस कारण युवक की मौत हुई है। वहीं युवक की मौत पर गांव वासियों में रोष है।