Vigilance ने अब इस पूर्व कांग्रेस विधायक से की 3 घंटे तक पूछताछ, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 03:49 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फरीदकोट के पूर्व कांग्रेसी विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लो के खिलाफ आमदन से अधिक जायदाद बनाने संबंधी चल रही शिकायत के मामले में आज एस.एस.पी. विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर के कार्यालय में कुशलदीप सिंह ढिल्लों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था ।



कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लो इस जांच में शामिल होने के लिए आज फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो के कार्यालय में पहुंचे और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधायक रहते हुए किक्की ढिल्लो द्वारा बनाई गई जायदाद संबंधी विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की । बताया जाता है कि कुशलदीप  के परिवारिक मेंबरों के नाम पर भी जो पएस्टेट्स है, विजिलेंस अधिकारियों द्वारा उस संबंधी भी जानकारी हासिल की गई ।

इस अवसर पर कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि विजिलेंस विभाग द्वारा जो भी जानकारी मांगी गई थी। आज जांच के दौरान उन्होंने वह सारी जानकारी विजिलेंस अधिकारियों को दी है। आमदन से अधिक जायदाद बनाने संबंधी लगे आरोपों की जांच करते हुए विजिलेंस ब्यूरो पंजाब सरकार को क्या रिपोर्ट पेश करती है ? यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Content Writer

Vatika