Breaking News: मोहाली में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 01:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जहां आज किसान चंडीगढ़ की ओर कूच कर रहे हैं तो वहीं मोहाली में काग्रेस का बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रताप सिंह बाजवा, राजा वड़िंग के नेतृत्व में पंचायत भवन के बाहर धरना दिया गया है। इस समय कांग्रेस के पूर्व विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हैं।
पंचायत भवन के बाहर कांग्रेस द्वारा पंचायतों को भंग करने के लेकर धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग की है कि पंचायतों को दोबारा बहाल किया जाए। सरकार ने पंचायतों को भंग करने का फैसला लिया है उसे रद्द किया जाए। धरने दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस के इकट्ठ को संबोधन किया और अकाली दल और भाजपा पर तीखा हमला किया।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने पंचायतें भंग करने और दिसंबर तक दोबारा चुनाव करने का फैसला किया है जिसे लेकर गत दिन सी.एम. मान ने ट्वीट भी किया था, ''आज मैंने गांवों को विकास की तरफ लेकर जाने के आदेश किए हैं.. जैसा कि मैंने कहा कि जो गांव सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत और सरपंच का चुनाव करेंगे, उस पंचायत को 'मुख्यमंत्री ग्राम एकता सम्मान' के रूप में 5 लाख रुपए जारी किए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक गांव हमारे इस फैसले को लागू करेंगे और किसी राजनीतिक पार्टी के बजाय गांव के सरपंच को चुनकर गांवों को विकास की ओर ले जाएंगे...।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here