Breaking News: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में Politician की Entry, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 10:56 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी सनसीखेज खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूसेवाला की हत्या मामले किसी राजनीतिक नेता का नाम सामने आया है जिसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार जब उस राजनीतिक नेता की गिरफ्तारी होगी तो राजनीति में हड़कंप मचा देगी। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि इस हत्याकांड में सफेद कॉलर और सिंगर जुड़े हुए हैं उन पर जल्द नकेल कसी जाए। परिवार का कहना है कि  उन्होंने पुलिस को नाम बता दिए हैं। 

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो वे सड़कों पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि था सफेद पोश वालों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया है। शार्प शूटर तो किराए पर लेकर आए हुए थे। पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिता बलकौर ने सिंगरों पर भी निशाना साधा था। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 3 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। पुलिस लगातार कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस ने शार्प शूटर, रेकी करने वाले, हथियार सप्लाई, गाड़ियां सप्लाई करने वालों की तो गिरफ्तारियां कर चुकी है परंतु जिसने इस वारदात का प्लान किया उस पर शिकंजा कसना अभी बाकी है। जल्द ही उसे मूसेवाला हत्याकांड में नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। 

जिक्रयोग्य है कि जब सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुआ तो उस समय उसके खिलाफ काफी निशाने साधे गए थे। मूसेवाला को कातिल बताया गया था जिसके चलते कांग्रेस उसके बचाव में आई थी। विरोधियों ने यहां तक भी कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह सिद्धू मूसेवाला को जेल में डालेगी। मूसेवाला हत्या पर जो लोग आंसू बहाने आए थे, हमदर्दी जताने आए तो वह सियासी नेता कहीं न कहीं इस कड़ी से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila