Breaking News: कांग्रेस का पूर्व विधायक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 06:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क: कांग्रेस के पूर्व एम.एल.ए. कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को लेकर अहम खबर सामने आई है। विजिलेंस ने किक्की ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। विधायक किक्की ढिल्लों पर आमदन से ज्यादा जायदाद के आरोप थे जिसके चलते विजिलेंस ने कार्रवाई की है। बता दें कि कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों फरीदकोट से पूर्व विधायक थे। बताया जा रहा है कि किक्की ढिल्लों को आज मोहाली विजिलेंस दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जब विजिलेंस द्वारा प्रॉपर्टी को लेकर सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम एक तरफ से किक्की ढिल्लों घर टीम पहुंची थी, उनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी तो दूसरी तरफ विजिलेंस ने किक्की ढिल्लों को गिरफ्तार किया है आमदन से ज्यादा जायदाद मामले को लेकर विजिलेंस किक्की ढिल्लों से लगातार सवाल-जवाब कर रही थी। जानकारी के अनुसार किक्की को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जा सकता है। जिक्रयोग्य है कि पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप ढिल्लों कै. अमरेंदर सिंह के बेहद करीबी थे। जब कैप्टन अमरेंदर सिंह का तख्ता पलटा तो ढिल्लों ने चरणजीत चन्नी के साथ नजदीकी बनाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here