Breaking News: पंजाब में मान सरकार ने एक और 'गारंटी' की पूरी

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 01:52 PM (IST)

लुधियाना: 'आप' सरकार ने आज पंजाब में एक और गारंटी पूरी की है। अब पंजाब में सस्ती रेत मिलेगी। सी.एम. मान द्वारा आज लुधियाना से सस्ती रेत योजना शुरू की गई है।उन्होंने पब्लिक माइनिंग साइट की शुरूआत की है। साढ़े 5 प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से रेत मिलेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह दोबारा पंजाब को पंजाब बनाएंगे। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  लुधियाना नजदीक गांव गोरसीयां खान मोहम्मद में सरकारी रेत खड्डों का उद्घाटन किया। इस दौरान सी.एम. मान के साथ लुधियाना हलके के विधायक भी मौजूद थे। 
 
उन्होंने कहा कि अपने वाहन लेकर आओ और रेत ले जाओ। उन्होंने कहा कि 16 खड्डे पब्लिक माइनस को समर्पित की जा रही हैं। यहां 10 लाख मीट्रिक टन रेत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले महीने तक और 50 माइनस शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खड्ड से रेत ली जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 अअप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 6 से 7 बजे और 1 अक्तूबर से लेकर 31 मार्च तक सुबह 7 बजे से 5 बजे तक खड्डें खुली रहेंगी। 

 मुख्यमंत्री ने खड्डों से रेत लेने के लिए जारी किए ये आदेश

-रेत निकालने के लिए अपनी ट्रेक्टर-ट्राली लेकर आना होगा  
-अपने वाहन लाओ और रेत भर के ले जाओ
-मजदूरी का खर्चा खुद उठाना पड़ेगा
-खड्डों में जे.सी.बी. और अन्य मशीन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
-रेत से भरी ट्रालियों को तिरपालों से ढक कर ले जाना होगा ताकि राहगीरों के साथ कोई हादसा न हो।

सी.एम. मान ने कहा कि इस तरह ट्रेक्टर-ट्राली वालों और मजदूरों को भी काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया की कमर तोड़ने में वह कामयब हुए हैं। इससे पहले उन्होंने बसों का माफिया तोड़ा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर और भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों का भी पालन किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News