Breaking News: अब जल्द होगी भाना सिद्धू की रिहाई, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 08:12 PM (IST)

जालंधर: ब्लागर भाना सिद्धू को लेकर किसान जत्थेबंदियां द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ शुरु किया गया संघर्ष अब रंग दिखाने लगा है। अब इस बात का दावा किया जा रहा है कि किसानों के प्रिय भाना सिद्धू की 6 दिनों में बिना शर्त के रिहाई हो जाएगी। दरअसल भाना सिद्धू के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर पंजाब के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। 15 किसान संगठनों ने शनिवार को पंजाब CM भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के घेराव का ऐलान किया। इसका पता चलते ही पुलिस ने संगरूर और मानसा में किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी को भी रास्ते में रोक लिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी किसान जतेबंदियां भाना सिंह की रिहाई के लिए डटी रहीं जिसके परिणामस्वरूप पंजाब सरकार व जत्थेबंदियों के साथ समझौते की सहमती बनी है। अब भाना सिद्धू की 6 दिनों के भीतर बिना किसी शर्त के रिहाई हो सकती है। 
  
बता दें कि भाना सिद्धू के खिलाफ एक महिला ने चैन स्नैचिंग का केस दर्ज करवाया गया था। जिस पर पुलिस ने भाना सिद्धू के खिलाफ पटियाला के सदर थाने में धारा 379-बी के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की थी और पुलिस ने भाना सिद्धू को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर ले लिया था। जिसके बाद किसान जत्थेबंदियां भाना सिद्धू के समर्थन में उतर आई। किसानों का कहना है कि भाना सिद्धू एक समाजसेवी है, सिद्धू किसानों के हक की बात करते हैं। सरकार को चाहिए कि वह भाना सिद्धू की मदद करे, न कि उसके खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज करे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala