पंजाब: कल दूल्हे की तो आज 5 लोगों की जिंदगी ले गया बड़ा हादसा
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 09:55 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला मोगा में एक बार फिर उस समय मौत का तांडव मच गया जब एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कड़ाहेवाला गांव के पास हुआ, जहां वर्ना गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें कि गत दिवस मोगा के अजीतवाल नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें बारात लेकर जा रहे दूल्हे सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक 4 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है और 4 लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि तड़कसार 2 बजे बारात फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल में जा रही थी क्योंकि तड़कासर ही आनंदकारज की रस्म की जानी थी लेकिन इस दौरान बारातियों की कार ढाबे के सामने खड़े ट्राले से टकरा गई।
हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक दूल्हे की पहचान सुखबिंदर सिंह और अन्य की अंग्रेज सिंह , एक चार साल के एक बच्ची अर्शदीप के रूप में हुई थी।