Breaking : पंजाब बंद की कॉल के बीच इस शहर में खुले रहेंगे Petrol Pumps

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 10:04 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : किसान जत्थेबंदियों द्वारा 30 दिसंबर को बंद के किए गए ऐलान के बीच लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का बड़ा ऐलान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कल पूरे शहर में पैट्रोल पंप खुले रखने का फैसला किया है। लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने किसान आंदोलन को तो समर्थन दिया है लेकिन इस बीच उन्होंने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप खुले रखने की बात कही है। 

मामले संबंधी बातचीत करते हुए पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब के चेयरमैन अशोक सचदेवा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को  किसान जत्थेबंदियों की मांगों को लेकर किसानों के साथ बैठकर उनकी मांगों पर विचार की जरूरत है  ताकि मामले को मिल बैठकर सुलझाया जा सके। सचदेवा ने कहा कि पिछले लंबे समय से पंजाब का माहौल एवं आर्थिक दशा लगातार खराब हो रही है। ऐसे में सरकार कि यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हालातों पर काबू पाने के लिए किसानों की उचित मांगों पर बिना किसी देरी के अमली जामा पहनाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News