Breaking : पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों में बढ़ौतरी, लेकिन ये क्लासें लगेंगी, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 05:38 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों में और बढ़ौतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक छुट्टियों में बढ़ौतरी कर दी है। इस संबंधी शिक्षा मंत्री ने एक टवीट कर कहा है कि '' माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगंवत सिंह मान जी के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण छात्रों की सेहत सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रज्य के सभी प्राइमरी स्कूल पांचवी कक्षा तक (सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और प्राईवेट) में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के सभी मिडल, हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूल (सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और निजी) कल से रैगुलर सुबह 10 से 3 बजे तक लगेंगे। डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 9 से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट वाला कोई स्कूल 4:00 बजे के बाद नहीं खुलेगा। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से 21 जनवरी तक लागू रहेंगे।''

जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने इससे पहले 8 से 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा का ऐलान किया था, लेकिन ठंड व कोहरे के प्रकोप को देखते पांचवी कक्षा तक सभी स्कूलों में छट्टियों में और बढ़ौतरी कर दी है। दरअसल पंजाब में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में बढ़ रही ठंड के प्रकोप के चलते ही पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा का ऐलान किया है, ताकि बच्चों व अध्यापकों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। पंजाब सरकार द्वारा आज की गई छुट्टियों की घोषणा से सच में बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को एक बड़ी राहत मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News