Breaking: अकाली दल से निलंबित रविकरण सिंह काहलों ने थामा इस पार्टी का दामन

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 01:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल द्वारा पार्टी से निलंबित किए गए रविकरण सिंह को लेकर अहम खबर सामने आई है। अकाली दल से निकाले गए रविकरण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

PunjabKesari

इस मौके पर रविकरन सिंह काहलों ने शिरोमणि अकाली दल पर तीखे निशाने साधे। उन्होंने कहा कि इस पार्टी को हमारे बुजुर्गों ने बड़ी कुर्बानी देकर बनाया है और उनका खून इस पार्टी में है। लेकिन अब ये पार्टी एक लिमिटेड कंपनी बन गई है, जिसे सिर्फ 2 लोग चलाते हैं। जो व्यक्ति बात करता है उसका गला दबा दिया जाता है या बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं गुरु महाराज के आगे झुकता हूं,  मैंने अपनी गर्दन इतनी भी नहीं झुकाई कि मेरी पगड़ी गिर जाए।

आपको बता दें आज ही शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए गुरदासपुर से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने डेरा बाबा नानक विधानसभा इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों को पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।  

गौरतलब है कि रविकरण 2022 में विधानसभा चुनाव डेरा बाबा नानक सीट से सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ लड़ चुके हैं। वह यह चुनाव महज 234 वोटों से हार गए। रविकरण सिंह काहलों पूर्व मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय निर्मल सिंह काहलों के पुत्र हैं। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण डेरा बाबा नानक निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी रविकरण सिंह काहलों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। सुखबीर बादल ने कहा था कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News