बच्चों में निमोनिया की रोकथाम के लिए ‘सांस’ मुहिम शुरू
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बच्चों में निमोनिया की समय पर जांच और इलाज के लिए ‘सांस’ मुहिम की शुरूआत की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हल्का, मध्यम और गंभीर निमोनिया के कारण कोविड पीड़ित बच्चे की सह-रोग वाली स्थिति बन सकती है। मंत्री ने कहा कि यह प्रोग्राम पंजाब को निमोनिया के कारण बच्चों की मृत्यु दर घटाने में सहायता करेगा। देश में बच्चों की मृत्यु दर का सबसे बड़ा कारण निमोनिया है और लगभग 15 प्रतिशत मौतें निमोनिया के कारण ही होती हैं। हालांकि पंजाब में बच्चों की मृत्यु दर देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले कम है।
उन्होंने बताया कि जिला फिरोजपुर में कुल 502 बच्चों (बुखार और खांसी वाले) को मल्टी-मॉडल पल्स ऑक्सीमीटर की सहायता से जांचा गया और 27 प्रतिशत को निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाया गया, जिनमें से 6 गंभीर थे। आई.एम.एन.सी.आई. प्रशिक्षण और मल्टी-मॉडल डिवाइस की मदद से 96 प्रतिशत स्क्रीन किए गए बच्चों की सही जांच की गई और 95 प्रतिशत ने सही इलाज भी प्राप्त किया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here