6 हजार रुपए रिश्वत लेते ऑडिट इंस्पेक्टर काबू

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 07:37 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा/खुराना): विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज ने सीनियर पुलिस कप्तान हरगोबिंद सिंह के नेतृत्व में कोआपरेटिव सोसायटी फिरोजपुर के ऑडिट इंस्पेक्टर हरभिंदर सिंह को छह हजार रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है। 

टीम में शामिल डीएसपी मुक्तसर राजकुमार, इंस्पेक्टर सतप्रेम सिंह, एएसआई गुरइकबाल सिंह व अन्य ने सुखदेव सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी महंता वाला गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) से छह हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कोआपरेटिव सोसायटी फिरोजपुर के ऑडिट इंस्पेक्टर हरभिंदर सिंह को काबू किया। टीम ने सरकारी गवाह पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ रंकित कुमार व जूनियर अस्सिटेंट बलजीत सिंह की मौजूदगी में ऑडिट इंस्पेक्टर को काबू किया है। 

सुखदेव सिंह ने विजिलेंस को शिकायत देकर कहा था कि ऑडिट इंस्पेक्टर हरभिंदर बतौर सेल्समैन ड्यूटी करता है। इसने ऑडिट रिपोर्ट में उसकी रिपोर्ट संतुष्टीजनक बनाने के बदले दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। मगर सुखदेव के मिन्नतें करने पर छह हजार में राजीनामा हो गया। सुखदेव की ओर से विजिलेंस के साथ मिलीभगत कर रिश्वत देते समय ऑडिट इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़वा दिया।

Vaneet