रिश्वतखोर तहसीलदार मामले में नया खुलासा,शिकायतकर्ता ने खोली पोल

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 03:20 PM (IST)

पटियालाःफतेहगढ़ साहिब की सब -डिवीजन खमाणों के एक भ्रष्ट तहसीलदार की जो वीडियो वायरल हुई है। उसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव संघोल की एक मोटर पर बनी इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिकायतकर्ता भी सामने आया है, जो कांग्रेस किसान सैल का जिला प्रधान गुरसेवक सिंह है।

 

 गुरसेवक सिंह ने एक वीडयो के द्वारा मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तहसीलदार हरफूल सिंह ने उसकी जमीन की रजिस्टरी करने के बदले रिश्वत मांगी थी।  वीडीयो सामने आने के बाद जब खमाणों की एस.डी.एम. ईशा सिंघल के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। बता दें कि रिश्वतखोर तहसीलदार हरफूल सिंह विदेश जा चुका है और । अब देखना होगा कि उच्च अधाकारियों द्वारा इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई की जाएगी । 

 
 

Punjab Kesari