5 हजार रुपए रिश्वत लेता थानेदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 08:30 AM (IST)

बरनाला (गोयल): विजीलैंस ने एक थानेदार को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए विजीलैंस बरनाला के इंस्पैक्टर परमिन्द्र सिंह ने बताया कि जसप्रीत कौर पत्नी चरणजीत सिंह वासी सेखा रोड बरनाला ने एस.एस.पी. को एक लिखित शिकायत दी थी कि मलेशिया भेजने के नाम पर जसप्रीत सिंह ने मेरे साथ ठगी मारी है। एस.एस.पी. द्वारा इसकी जांच ई.ओ. विंग को सौंपी गई। ई.ओ. विंग में तैनात ए.एस.आई. गुरतेज सिंह मामले की जांच कर रहे थे। उसने कार्रवाई के बदले मुद्दई से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। जसप्रीत कौर ने इसकी शिकायत विजीलैंस को की।

विजीलैंस ने एक टीम जिसमें गवाह के तौर पर वैटर्नरी अफसर डा. मनदीप सिंह जोकि चन्नवाल में तैनात हैं, को साथ लेकर मौके पर रेड करके थानेदार गुरतेज सिंह से रिश्वत के 5 हजार रुपए बरामद किए। उसके विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर विजीलैंस के ए. एस. आई. सतगुरसिंह, हवलदार रजिन्द्र सिंह, सिपाही अमनदीप सिंह,सिपाही गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News