बेअदबी मामले: सीबीआई जांच को केन्द्र की सहमति से वापस लिया जा सकता है: नंदा

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 10:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) की घोषणा किए जाने के कुछ दिनों बाद राज्य के महाधिवक्ता अतुल नंदा ने आज कहा कि इन घटनाओं को लेकर चल रही सीबीआई जांच केन्द्र की सहमति से वापस ली जा सकती है।      

नंदा ने कहा,‘‘सीबीआई से मामलों को वापस लेने में कोई बाधा नहीं है।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने बेअदबी की घटनाओं के साथ-साथ बहबल कलां और कोटकपुरा में गोलीबारी की घटनाओं की जांच के लिए मंगलवार को राज्य विधानसभा में एसआईटी का गठन करने की घोषणा की थी। 

सदन के इन मामलों की जांच सीबीआई से वापस लिए जाने और एसआईटी से इन घटनाओं की जांच कराने संबंधी एक प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद यह घोषणा की गई। नंदा ने आज पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘जहां (सीबीआई) की जांच पहले से चल रही है, मामले को वापस लिया जाना भारत सरकार, सीबीआई और संबंधित अदालत पर निर्भर करेगा। उनकी सहमति से मामले को वापस लिया जा सकता है।’’     

Vaneet