सिविल अस्पताल में रिश्वत का पर्दाफाश : मरीज से पैसे मांगने पर डॉक्टर Suspend

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 08:21 PM (IST)

लुधियाना (डेविन): महानगर के सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा मरीज से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद डॉक्टर ने मरीज से पैसे मांगे। जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को सस्पैंड करने के आदेश जारी कर दिए।

डॉ. बलबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “यह बहुत ही शर्मनाक है । मैं इस मामले की गहराई से जांच करवा रहा हूं और एक हफ्ते के भीतर पूरी रिपोर्ट मेरे पास होगी। इसके बाद जो भी कार्रवाई बनती है, वह कठोरता से की जाएगी।” स्वास्थय मंत्री ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में ईमानदारी और जवाबदेही बहाल करना उनकी प्राथमिकता है। उनका कहना है कि जो अधिकारी या कर्मचारी इस प्रणाली को बदनाम करने की कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News