पंजाब सहित पूरे देश में इस दिन तक ईंटों की नहीं होगी बिक्री, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 10:18 AM (IST)

लुधियाना/संगरूर (कालिया, रोजी) : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया ब्रिक एंड टाइल मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन द्वारा बंद के आह्वान पर देशभर में भट्ठे अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए भट्ठा एवं टाइल एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्यमंत्री ओमवीर ने देश भर में 12 सितंबर से 17 सितंबर तक ईंटों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की है। लाल ईंटों की बिक्री पर जी.एस.टी. दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी, कोयले के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण  भट्ठा मालिकों द्वारा यह फैसला लिया गया है।  

इसी अपील के तहत जहां इस आंदोलन को अन्य राज्यों में पूरा बढ़ावा मिल रहा है, वहीं पंजाब भट्ठा मालिक एसोसिएशन ने भी इसका पुरजोर समर्थन किया है। पंजाब एसोसिएशन एक्शन कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह सेखों ने पत्रकारों को बताया कि 6 दिनों की यह बिक्री सप्लाई की हड़ताल पूरी तरह से जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि अगर ईंटों पर जी.एस.टी.  की दरों में कमी नहीं की गई और भट्ठों और कोयले की सप्लाई का ठोस प्रबंध नहीं किया गया तो तीसरे चरण में ईंटों की बिक्री भी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने जनता से कुछ दिनों के लिए अपना काम बंद करने और इस हड़ताल के दौरान भट्ठा मालिकों का समर्थन करने की भी अपील की ताकि जनता पर आर्थिक बोझ कम किया जा सके। आने वाले दिनों में विकास और निर्माण के कार्य रुकने और जनत को पेश आने वाली मुश्किलों के लिए सेखों ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila