शादी में लावां फेरे दौरान लहंगा नहीं पहन सकेगी दुल्हन, जारी हुआ फरमान

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 09:25 AM (IST)

 कपूरथलाः फिजूलखर्ची को रोकने और समय के पाबंद रहने के लिए हलका भुलत्थ के अधीन आते ग्राम पंचायत और गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटी ने अहम फैसला लेते हुए उनके गांव में कुछ शर्तें लागू की है। 

पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर अहम बातों पर मुहर लगाई गई है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। पंचायत ने फैसला किया है कि लावां फेरे दौरान दुल्हन के लहंगा पहनने पर रोक रहेगी। बारात का समय 12 बजे से पहले होगा और 12 बजे के बाद देर से आने वाली बरात पर 11000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं उक्त फैसले पर पंचायत ने कहा कि समाज में सुधार करने की जरूरत है।

Content Writer

Vatika