गांव रानीपुर धींगा, बढ़ोई सहित 6 गांवों को जाने वाला पुल टूटने से मुख्य मार्ग से सम्पर्क टूटा

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 12:47 AM (IST)

जुगियाल(शर्मा): बरसात के  चलते गांव रानीपुर धींगा, बढ़ोई सहित 6 गांवों को जाने वाला पुल टूटने से लोगों का मुख्य मार्ग से सम्पर्क टूट गया है। इससे लोगों को पठानकोट रोड पर आने-जाने के  लिए समस्या बन रही है। 

गांव निवासियों बलदेव सिंह, हंस राज, बलकार सिंह, विजय कुमार, अंचल सिंह, तिलक राज, जगदीश राज, पवन कुमार, रिशु पठानिया, मास्टर रतन चंद आदि ने बताया कि गांव रानीपुर धींगा, बढ़ोई, सुजानपुर व अन्य गांवों को आने-जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है। इसके चलते उनको आने-जाने के  लिए तथा मुख्य शाहपुरकंडी-पठानकोट सड़क तक जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर अधिक रास्ता तय करना पड़ रहा है। 

 गौरतलब है कि उक्त रास्ता भी बरसात के चलते टूट कर गहरे गड्ढों मेें तबदील होकर समस्या का कारण बन रहा है। गांव निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मंडीकरण बोर्ड विभाग ने 
शीघ्र ही टूटे हुए पुल व रास्ते को नहीं बनाया तो सभी गांवों के लोग एकजुट होकर मुख्य सड़क पर जाम लगा कर रोष प्रदर्शन करने के  लिए विवश हो जाएंगे। 

Des raj