प्लास्टिक की बोतल लाओ और ईनाम पाओ

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 05:48 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल अमृतसर ने स्मार्ट होने की तरफ एक कदम ओर आगे बढ़ाया है। जानकारी मुताबिक नगर निगम ने शहर को नई सौगात दी है। सौगात भी ऐसी, जो सिर्फ शहर को गन्दगी मुक्त ही नहीं करेगी बल्कि, कैंसर जैसी भयानक बीमारियों की जड़ मानी जाती प्लास्टिक को खत्म करने में भी मददगार साबित होगी। यह मशीन एक ऐसा तोहफा है, जो प्लास्टिक की बोतलों के बदले में आपको डिस्काउंट कूपन भी देगी। यह डिस्काउंट 10 से 30 प्रतिशत का है।

PunjabKesari

मशीन को चलाने के तीन स्टैंप हैं 
सबसे पहले मशीन में बने होल में प्लास्टिक की खाली बोतल डाली जाती है फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले डिस्काउंट स्थानों में से कोई स्थान का चायन किया जाता है और फिर तीसरे स्टैंप में डिस्काउंट कूपन मिलता है। शुरुआती दौर में श्री हरिमन्दिर साहिब के आसपास के एरिए और हेरिटेज स्ट्रीट में 10 मशीनें लगाई गई हैं जबकि निगम ने की ओर से ऐसी 40 मशीनों का आर्डर दिया गया है। श्री हरिमन्दिर साहिब में रोजाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और हजारों प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग होता है। इस मशीन के साथ हेरिटेज स्ट्रीट प्लास्टिक मुक्त और साफ रहेगी। सैलानियों की ओर से भी इस मशीन व निगम के इस कदम की काफी प्रशंसा की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News