ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्रर मुख्यमंत्री से मिले, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:01 AM (IST)

जालंधर(धवन): भारत में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रयू ऐरी ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मुलाकात की जिसमें मुख्यमंत्री ने भारत तथा इंगलैंड के संबंधों पर चर्चा की। 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्रर को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में भाग लेने का निमंत्रण दिया तथा उन्हें कहा कि पंजाब सरकार द्वारा श्री सुल्तानपुर लोधी में भव्य धार्मिक व ऐतिहासिक समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व एक ऐतिहासिक अवसर है जिसे हमें अपने जीवनकाल में मनाने का अवसर मिल रहा है इसलिए हम सब सौभाग्यशाली हैं।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर को कहा कि वह ब्रिटेन की कम्पनियों को पंजाब में पूंजी निवेश करने के लिए कहें क्योंकि पंजाब सरकार ने अपनी औद्योगिक नीति में पूंजी निवेश करने वालों को बड़ी रियायतें दी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब तथा इंगलैंड के आपसी संबंध काफी अच्छे हैं तथा पंजाबी इंगलैंड में भारी गिनती में बसे हुए हैं।

swetha