पंजाब से दुखद खबर: पानी के तेज बहाव में डूबे सगे भाई-बहन

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 08:54 AM (IST)

फगवाड़ा  (जलोटा): फगवाड़ा में गांव दुग्गा के पास पानी से भरी हुई बेई में बहकर साइकिल सवार भाई बहन की डूबकर मौत हो जाने की सूचना मिली हैं। मृतक सगे भाई-बहन की पहचान संदीप कुमार उर्फ दीपू (आयु करीब 37 वर्ष) और प्रीति (आयु करीब 27 वर्ष) वासी गांव ऊंचा (उच्चा) तहसील फगवाड़ा बताई जा रही हैं।
घटनास्थल पर मौजूद फगवाड़ा के विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने बताया कि मृतक भाई, बहन साइकिल पर सवार हो गांव रानीपुर में दवाई लेने जा रहे थे। सरदार धालीवाल ने बताया कि कि इसी दौरान गांव दुग्गा और गांव जगपालपुर के बीच बहने वाली पानी की बेईं जो इलाके में आई हुई बाढ़ के कारण पानी से भरी हुई थी के उपर बने पुल को पार करते हुए पानी में इनका साइकिल बह गया और दोनों की मौके पर ही पानी में डूबकर मौत हो गई हैं।

विधायक धालीवाल ने बताया कि मृतक बेहद गरीब परिवार से हैं। उन्होंने पंजाब सरकार,जिला कपूरथला और फगवाड़ा प्रशासन से मांग की हैं कि मृतकों के परिजनों की दुख की इस असहनीय घड़ी में हर संभव सहायता कर सरकारी नियमों के अनुरूप बनता मुआवजा प्रदान किया जाए। इसी मध्य पुलिस ने दोनों मृतक भाई बहन की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया हैं। फगवाड़ा में घटे उक्त हादसे के बाद गांव ऊंचा (उच्चा), गांव दुग्गा, गांव जगपालपुर सहित आस पास के गावों और शहरी इलाकों में शोक की गहरी लहर व्याप्त हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News