परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत, कटर से कार को काटकर निकाला बाहर

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:12 AM (IST)

समाना (शशिपाल): समाना-पातड़ां सड़क पर गांव नागरी के नजदीक 2 कारों की टक्कर में भाई-बहन की मौत हो गई जबकि दोनों कारों में सवार 2 लड़कियों सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को पटियाला रैफर कर दिया। इनमें से 2 गंभीर घायलों को पी.जी.आई. रैफर किया गया है।

सिविल अस्पताल समाना में रविवार सुबह पहुंचे मृतका योगिता देवी (31) के पति एडवोकेट रामफल निवासी गांव सारंगपुर जिला हिसार ने बताया कि उसकी पत्नी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत अपने भाई योगेश (29) पुत्र जगदीश चंद्र निवासी गांव सदलपुर जिला हिसार एवं अपनी 2 सहेलियों सुनीता (25), संजू (25) दोनों निवासी ग्राम मामड़ खेड़ा जिला हिसार के साथ मोहाली में आयोजित अदालती परीक्षा देकर शनिवार सायं वापस अपने गांव जा रहे थे कि गांव नागरी नजदीक सामने से आ रही एक कार के साथ टक्कर हो गई। 

इसमें समाना में किसी धार्मिक स्थान पर माथा टेकने आ रहे संत नाथ निवासी मालेरकोटला, करनैल सिंह निवासी फतेहाबाद व जगरूप सिंह निवासी हिसार सवार थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों कारों में सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए।

सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना प्रभारी सब-इंस्पैक्टर अंकुरदीप सिंह एवं मवी कलां पुलिस के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर साहिब सिंह पुलिस पाॢटयों सहित घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को सिविल अस्पताल समाना पहुंचाया गया जबकि कटर की सहायता से कार के कुछ हिस्सों को काटकर कार में फंसी लड़कियों को बाहर निकाला गया।

सिविल अस्पताल समाना लाने पर डॉक्टरों ने योगिता को मृत घोषित कर दिया जबकि पटियाला रैफर किए गए उसके भाई योगेश की वहां उपचार दौरान मौत हो गई। सब-इंस्पैक्टर साहिब सिंह ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News