रिश्ते शर्मसार : भाई ने सगे भाई के परिवार को कुचला, बेटी की हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:57 PM (IST)

मोगा : मोगा जिले के गांव गट्टी जट्टां में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीन के लालच में एक भाई ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। कथित तौर पर वकालत पेशे से जुड़े दिलबाग सिंह ने अपने सगे भाई, भाभी और मासूम भतीजी को कार से कुचल दिया। यह हमला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ, जिसकी भयावहता ने सोशल मीडिया पर लोगों को हिला कर रख दिया है।
घटना मंगलवार दोपहर की है, जब आरोपी दिलबाग सिंह ने कथित तौर पर बहस के बाद गुस्से में आकर अपने ही भाई बलविंदर सिंह के परिवार पर तेज़ रफ्तार से गाड़ी चढ़ा दी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक 7 वर्षीय बच्ची की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद मोगा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मामला 3.5 एकड़ जमीन से जुड़ा हुआ है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गाड़ी को परिवार पर चढ़ाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आम लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर आरोपी वकील दिलबाग सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।