भाई ने 2.35 करोड़ नहीं किए वापिस तो कपड़ा व्यापारी ने निगला जहर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 12:49 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): कपड़ा व्यापारी ने अपने बडे भाई कपड़ा व्यापारी से अपनी करोड़ों रुपए की राशि मांगने पर उसके भाई की तरफ से बुरा भला बोलने व गलत व्यवहार करने से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक संजय कुमार की पत्नी ऊषा रानी ने पुलिस को दिए बयान अनुसार बताया कि उसके पति का जैन क्लाथ हाऊस नजदीक रेलवे स्टेशन बुढलाडा में है, ने अपने बड़े भाई यादविन्द्र शर्मा (राजू) से 2 करोड़ 35 लाख रुपए लेने थे, जो अक्सर ही इन से मांगता था, परंतु यह पैसे देने की बजाय बुरा-भला बोलते और इन की मदद जेठ का दोस्त रिंकू रामपुरा करता था जिस कारण मेरा पति अक्सर परेशान रहता था।

गत शाम मेरा पति संजय कुमार अचानक घर से अपनी कार ले कर चला गया उसकी खोज करने पर उसकी कार होली हार्ट स्कूल बच्छोआना रोड पर पाई गई, जिसमें मेरा पति चालक सीट पर पड़ा था, जब हमने देखा तो उसकी हालत ठीक नहीं थी जिसको हम प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। पत्नी ने बताया कि मृतक पति की जेब में से दो पेजों का सुसाइड नोट प्राप्त हुआ जिसमें उसने अपने भाई यादविन्द्र शर्मा (राजू) और उसके तीन लड़के रोहित शर्मा, राहुल विकास, आशू शर्मा व रिंकू रामपुरा का जिक्र किया हुआ है और कहा कि 2 करोड़ 35 लाख रुपए यादविन्द्र राजू से लेने हैं जो देने में आनाकानी करता है। जब घर पर पैसे मांगने जाता हूं तो बुरा भला बोलते हैं, से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है।

पुलिस ने मृतक की पत्नी ऊषा शर्मा व पुत्र मोहित शर्मा के बयान पर पिता समेत तीन पुत्र व दोस्त के खिलाफ धारा 306 आई.पी.सी. के अंतर्गत मामला दर्ज करके लाश पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दी गई है। मामले की पडताल पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गई है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News