पंजाब में बड़ी वारदात, जीजा ने भाई साथ मिल कर दिया कांड

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 05:37 PM (IST)

बंगा: थाना बहराम के अंतर्गत आने वाले गांव जस्सो मजारा में रिश्ते उस समय तार-तार हो गए जब जीजा और उसके भाई ने घर आए अपने साले को मौत के घाट उतार दिया। उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्द ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी.डी. डॉ. मुकेश कुमार शहीद भगत सिंह, डी. एस.पी. बंगा दलजीत सिंह खख ने बताया कि बहराम थाने के गांव जसोमजरा निवासी रूप लाल की पत्नी सुनीता रानी ने शिकायत दी कि उसका पति रूप लाल शराब पीने का आदी है और उसे परेशान करता रहता है।

उसने बताया कि 13 जून की रात को उसके पति का उसके साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने उक्त झगड़े के बारे में अपने भाई राजिंदर सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी दोसांझ खुर्द नजदीक बंगा को फोन पर बताया और उसके भाई ने उसे बताया कि वह सुबह आएगा। व्यक्ति ने बताया कि रात को फोन करने के बाद सुबह 6 बजे उसका भाई उसके घर जस्सो मजारा आया और उसे व उसके पति रूप लाल को समझाने लगा। उसके समझाने पर उसका पति रूप लाल गुस्से में उसे और उसके भाई राजिंदर सिंह को गाली देते हुए घर से बाहर चला गया और अपने भाई मनी पुत्र रब्बल राम के साथ घर के बाहर आ गया।

इसके बाद उसके पति ने उसके भाई को बांहों से पकड़ लिया और उसके भाई मणि ने हाथ में लिए लकड़ी के डंडे से उसके भाई के सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद उसका भाई सड़क पर गिर गया। इस पर उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और उसका पति रूप लाल और देवर मणि हथियार लेकर मौके से भाग गये। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल अपने भाई को पहले सिविल अस्पताल बंगा लेकर आए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई और उसे रूपनगर के पास एक अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एस.पी.डी. मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की बहन सुनीता रानी के बयानों के आधार पर बहराम थाना पुलिस ने रूप लाल और उसके भाई मनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक के जीजा रूप लाल को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके भाई मणि की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News