अमृतसर में जुलाई से चलेंगी BRTS बसें

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 01:29 PM (IST)

चंडीगढ़: स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अमृतसर के विवादित मैट्रो बस प्रोजेक्ट को लेकर वीरवार को अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई से प्रोजैक्ट को लेकर तीन माह के लिए ट्रायल के रूप में बसों का परिचालन शुरू कियाजाएगा। इसके बाद ट्रायल रिपोर्ट के आधार पर प्रोजैक्ट में जरूरी संशोधन करके प्रोजैक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।  

 

स्मरण रहे कि प्रोजैक्ट को लेकर विधानसभा में अमृतसर के विधायक सुनील दत्ती के एक सवाल के जवाब के बाद उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। सरकार ने वादा किया था कि कमेटी जल्द ही मामले का हल निकालेगी। दत्ती ने सवाल उठाया था कि या तो प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए या फिर शुरू किया जाए। प्रोजेक्ट में कई खामियां हैं। उन्हें भी दूर नहीं किया जा रहा। इसके चलते संबंधित इलाके के लोगों को रोजाना काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विधानसभा में बहस के बाद सरकार ने निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदारी सौंपी थी कि प्रोजेक्ट को लेकर जल्द से जल्द फैसला किया जाए। सिद्धू ने बीते महीने भी इस सिलसिले में बैठक कर प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्ड रिपोर्ट की जानकारी हासिल की थी। 
 

Sonia Goswami