BSF ने पंजाब को दहलाने की साजिश की नाकाम, बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 12:21 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर और पंजाब पुलिस की टीम ने एक बार फिर संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पंजाब को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने सीमावर्ती गांव शेख भट्टी के इलाके में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 2.7 किलोग्राम हाई विस्फोटक, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्तौल, चार मैगजीन, 30 कारतूस और 2 डेटोनेटर, आई.ई.डी. भी जब्त कर लिया गया है।
यह खेप भी पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा गिराया गया था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोटकों का ऑर्डर किसने दिया और उन्हें किसने भेजा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here