पाकिस्तान सीमा के करीब फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन, हरकत में आई BSF और पुलिस, खंगाला इलाका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 11:35 AM (IST)

गुरदासपुरः भारत-पाक सीमा से लगते गुरदासपुर के गांव जगोचक टांडा में सोमवार को एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद से भारतीय सेना और पुलिस अलर्ट पर है। इससे पहले रविवार रात करीब 9 बजे उड़ता देखा गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक भारत-पाक सरहद से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगोचक टांडा के पंच कुलदीप ने बताया कि रात को वह अपने मकान की छत पर था तो उसने गांव के ऊपर एक ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन कुछ देर बाद वहां से गायब हो गया। इसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने इसकी जानकारी सेना को दी। सोमवार की सुबह फिर से ड्रोन गांव के ऊपर ही दिखाई दिया। ड्रोन एक बार नहीं दो बार दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस व सेना की टीम गांव में रात से ही तैनात थी। पुलिस व सेना ने गांव के आसपास तलाश अभियान चलाया है। अभी तक न ही ड्रोन मिला है न ही ड्रोन का कोई सुराग। हालांकि अभी तक किसी का आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News