भारत-पाक सीमा से संदिग्ध काबू

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 02:52 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया):बी.एस.एफ. की 169 बटालियन ने बी.ओ.पी. बचित्र सिंह के समीप भारतीय सीमा को पार करने का प्रयास करते हुए कंटीली तार समीप एक संदिगध व्यक्ति को काबू किया है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4.20 पर बी.ओ.पी. बचित्र के समीप अजीत नामक व्यक्ति जोकि भारत-पाक सीमा को पार करने का प्रयास कर रहा था को बी.एस.एफ. ने चेतावनी के बाद गिरफ्तार कर लिया।  काबू किए गए व्यक्ति की पहचान अजीत (20) पुत्र लालन जहां निवासी भवानीपुर, जिला दरबंगा (बिहार) के रूप में हुई है। उसे अगली कार्रवाई के लिए थाना सदर फाजिल्का को सौंप दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News