BSF की कार्रवाई, भारतीय सरहद में दाखिल होता पाकिस्तानी घुसपैठिया काबू

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 11:05 AM (IST)

दीनानगर : विधानसभा हलका दीनानगर के क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बीओपी ठाकुरपुर से पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर क्रॉस कर भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ड्यूटी पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने काबू किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुहम्मद असलम निवासी डढवाल पोस्ट ऑफिस कोट लेला, शकरगढ़ जिला नारोवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है। 

बी.एस.एफ. के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए घुसपैठिये से कुछ पाकिस्तानी करेंसी और एक उसका पहचान पत्र बरामद हुआ है। बी.एस.एफ. और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जरिए उससे पूछताछ की जा रही है वहीं इस मामले संबंधी थाना प्रमुख दौरागला दविंदर कुमार शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल बी.एस.एफ. के पास है जब बी.एस.एफ. द्वारा उसे उनके हवाले किया जाता है तो घुसपैठिये के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash