BSF बटालियन ने महिलाओं की सुविधाओं के लिए पोर्टेबल शौचालयों का किया वितरण

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 05:50 PM (IST)

खेमकरण (सोनिया): बी.एस.एफ. बटालियन 101 द्वारा स्विक एक्शन के तहत बी.ओ.पी. एम.पी. बेस पर सविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें बी.एस.एफ. कमांडेंट आशीष बिहरा द्वारा सात पोर्टेबल शौचालय भेंट किए गए। इस अवसर पर कमोडोर अशीष बहिरा ने कहा कि पोर्टेबल टाइटल न केवल खेतों में काम करने वाली महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बनाएगा। 

उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. समय-समय पर इस तरह के स्वैच्छिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां करता रहेगा। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट अली जाफर खान, इंस्पेक्टर गोपाल सिंह राठौर, इंस्पेक्टर अमित शर्मा, बी.एस.एफ. जवानों के अलावा कुलदीप सिंह माछीके, प्रपात सिंह माछीके, गुरदीप सिंह गजल, ओकार सिंह सोढ़ी खेमकरण, अवतार सिंह, दर्शन सिंह, हरभजन सिंह, सरपंच साहिब सिंह महिंदीपुर, सरपंच मोहर सिंह मियांवाल, बाज सिंह महिंदीपुर, निर्मल सिंह, नछतर सिंह, अमरीक सिंह गजल बलविंदर सिंह, प्रगट सिंह आदि मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila