पाक से आए पानी ने मचाई तबाही BSF के तीन बंकर हुए जलमग्न, कई गांव डूबने का खतरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 11:32 AM (IST)

फिरोजपुरः  पाकिस्तान ने अपने एरिया में बहते सतलुज दरिया के बांध को तोड़ कर अपनी तमाम फैक्टरियों का गंदा पानी भारत की ओर भेज दिया है, जिससे बी.एस.एफ. के 3 बंकर ध्वस्त हो गए। 

मोटरबोट्स के जरिए निगरानी रख रहे जवान 
पाकिस्तान की इस हरकत से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के फिरोजपुर सैक्टर पर स्थित बी.एस.एफ. की सतपाल चौकी के कई गेट व फैंसिंग पानी में डूब चुके हैं, जिससे बांध कमजोर पड़ चुका है। बताया जा रहा है कि इस बांध के टूटते ही 10 सीमांत गांव पानी में डूब जाएंगे। अब तक पाक से आ रहे पानी ने बीएसएफ के 3 बंकरों को ध्वस्त कर दिया था जबकि चौथा बंकर गिरने के कगार पर था। इसी तरह कई बंकर बांध के पानी की चपेट में हैं। जवानों द्वारा अब वहां मोटरबोट्स के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। डिप्टी कमिश्रर ने बी.एस.एफ. और ग्रामीणों को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा। 

पंजाब के सरहदी गांव में फैलने लगी बीमारियां
गांव के बाढ़ के पानी में डूबे कई परिवार प्रदूषित व जहरीले पानी कारण बीमार हो रहे हैं। रैस्क्यू ऑप्रेशन में जुटे सेना के जवान गांव निहाला लवेरा के बीमार लोगों जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं, को मोटर बोट्स के जरिए बाहर निकाल रहे हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

Vatika