भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने पकड़ी 21 करोड़ की हेरोइन

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 07:50 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार,मनदीप): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर एंटी नारकोटिक्स सैल फिरोजपुर और बीएसएफ की 136 बटालियन ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 किलो 305 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 21 करोड़ 50 लाख रुपए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-पाक बॉर्डर की पीओपी शामे के एरिया में आज गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल फिरोजपुर और बीएसएफ की 136 बटालियन ने स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया और इस ऑपरेशन के दौरान 3 पैकेट और 2 लीटर की प्लास्टिक वाली बोतल में बंद हेरोइन मिली, जिसका वजन करीब 4 किलो 305 ग्राम पाया गया है। इस हेरोइन की बरामदगी को लेकर बीएसएफ, एंटी नारकोटिक्स सैल और फिरोजपुर पुलिस द्वारा जांच व कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि यह हेरोइन पाकिस्तान के तस्करों द्वारा भेजी गई थी जो भारतीय तस्करों द्वारा आगे डिलीवर की जानी थी।

Vaneet