तरनतारन में बी.एस.एफ. जवान सहित 16 हुए कोरोना पीड़ित, 3 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 10:58 AM (IST)

तरनतारन(रमन): कोरोना के देश भर में दोबारा दस्तक देने से जहां कई लोगों की जान चली गई है, वहीं तरनतारन जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 3 की मौत हो गई है। अब तक 180,868 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से 177,188 की रिपोर्ट नैगेटिव, 2,512 पॉजिटिव और 122 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 2,197 लोग सेहतयाब हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न सेहत केन्द्रों में से लिए सैंपलों को लैबोरेटरी जांच के लिए भेजने उपरांत 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिनमें 9 साल के स्कूली विद्यार्थी, बी.एस.एफ. जवान सहित बाकी लोग शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव डाले जाने वाले 16 लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। खडूर साहिब, तरनतारन और नागोके मोड़ के निवासी 2 महिलाओं और 1 पुरुष की कोरोना के साथ मौत हो गई है, जिनकी उम्र 49 से 61 साल रही। 

Content Writer

Sunita sarangal