बीएसएफ DIG ने अटारी बार्डर पर फहराया तिरंगा, जवानों को फल व मिठाइयां बांट दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 02:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : देश आज शुक्रवार 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अटारी सरहद पर बनी गैलरी में पहुंचे और तिरंगा फहराने की रस्म को अदा की। देश को पाकिस्तान के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अटारी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस की शुरुआत की गई। इस मौके पर जवानों ने एक दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा करवाया है।

जानकारी के अनुसार डीआईजी बॉर्डर रेंज संजय गौड़ सुबह अटारी बॉर्डर पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने जवानों को फलों व मिठाइयों के टोकरे देते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बार्डर पर तिरंगा फहराया। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय बार्डर का गेट खोला जाएगा और दोनों देश एक दूसरे के मिठाईयां देकर बधाई देंगे। पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से बीएसएफ को गणतंत्र दिवस की बधाई दी जाएगी। अनुमान है कि आज शाम को झंडा उतारने की रस्म के दौरान 35 हार से अधिक सैलानी पहुंचेंगे। इस मौके पर विदेशों से भी लोग आएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini